Tuesday, 20 September 2016

Listen before you conclude

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक सेब लेकर खड़ा था🍎🍎

उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बेटा एक सेब मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक सेब को दांतो से कुतर लिया.

उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे सेब को भी दांतों से कुतर लिया

अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:

नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!! 👌💯

🍁🍁 फर्क सिर्फ सोच का
होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और नीचे भीआती है 🍁🍁

No comments:

Post a Comment