✍🏻✍🏻बदन के घाव दिखाकर जो अपना पेट भरता है,
✍🏻✍🏻सुना है वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है !!
✍🏻✍🏻गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,
✍🏻✍🏻अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!
✍🏻✍🏻कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,
✍🏻✍🏻अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!
✍🏻✍🏻किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,
✍🏻✍🏻और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!
✍🏻✍🏻ठण्डा चूल्हा देखकर रात गुजारी उस गरीब ने,
✍🏻✍🏻कमबख्त आग थी की पेट में रात भर जलती रही !!
*पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,*
*कि..*
*परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,*
*पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना..*
*वर्ना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है
No comments:
Post a Comment